चोरों ने नकदी सहित हजारों का माल किया पार
तरवा थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार में रविवार की रात अज्ञात चोर दो दुकानों का ताला तोड़ कर 10 हजार नगदी सहित हजारो का सामान उठा ले गए। इसके साथ ही अहरौला व जीयनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों का माल पार कर दिया।
तरवा संवाददाता के अनुसार खरिहानी गांव निवासी राजनरायन सिंह पुत्र स्व. उदयनाथ सिंह की खरिहानी बाजार में ग्रामीण बैंक के नीचे मोटर पार्ट्स की दुकान है। अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुसे दुकान में रखा मोबिल, ग्रीस, इनवर्टर बैटरी, टीवी व दस हजार नगदी उठा ले गए। वहीं बगल में टंडवा गांव निवासी किशोर सिंह पुत्र रामकिशुन सिंह की रेडीमेड कपड़े व साड़ी की दुकान का भी ताला तोड़कर जींस, टीशर्ट, बनियान, इनवर्टर बैटरी सहित दस हजार नगदी उठा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। पीड़ितो ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी।
अहरौला संवादाता के अनुसार क्षेत्र के छितौना आछेपुर गांव निवासी श्रीभान प्रजापति पुत्र कल्पू की भटौली बाजार में मोटर बाइंडिंग की दुकान है। रविवार की रात अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़ कर 20 किलोग्राम तांबा का तार व छह सौ रुपये उठा ले गए। पास में ही कोटवा जलानपुर गांव निवासी रसीद अहमद पुत्र जहांगीर की जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़ कर तीन हजार नकदी सहित करीब 10 बजार का सामान उठा ले गए।
सगड़ी संवाददाता के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीत्तू पट्टी गांव निवासी छोटे लाल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव की रामगढ़ बाजार में टेंट व बिजली सजावट की दुकान है। रविवार की रात चार पहिया वाहन से आए चोर दुकान खोल कर दो जनरेटर उठा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी।