UP Police result 2019: उत्तर प्रदेश सिपाही के 49568 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम परिणाम जारी, यहां देखें List

UP Police result 2019: उत्तर प्रदेश सिपाही के 49568 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम परिणाम जारी, यहां देखें List


















उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम परिणाम आज जारी हो गया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 23 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें एक लाख 25 हजार उम्मीदवार लिखित परीक्षा के बाद अगले चरण में पहुंचे थे।  यहां देखें


आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती-अक्टूबर 2018 का चयन परिणाम


UP Police constable recruitment final result 2019: यहां देखें List-1-CML_CP_PAC


UP Police constable recruitment final result 2019: यहां देखें List-CP_ST UP police


UP Police constable recruitment final result 2019: यहां देखें list 6_PAC_SC


UP Police constable recruitment final result 2019: यहां देखें list 10 Not_Selected_CP_PAC


UP Police constable recruitment final result 2019: यहां देखें list 8_PAC_OC


एक प्रैस कांफ्रेंस में नतीजे जारी किए गए। पुरुष अभ्यर्थियों में गाजीपुर के गुलशन कुमार और महिलाओं में हरदोई की अंतिमा सिंह ने टॉप किया। इस सरकार के कार्यकाल में कुल 5000 उपनिरक्षकों, 80,000 आरक्षी नागरिक पुलिस एंव पीएसी और 2705 अन्य पदों पर कुल 87685 पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। 


इनके अभिलेखों और फिजिकल परीक्षा के बाद 49568 अभ्यार्थियों का चयन परिणाम घोषित किया जा रहा है। अब 49568 अभ्यार्थियों का चयन परिणाम जारी होने के बाद कुल 137253 अभ्यार्थियों का चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। 


प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के साथ प्लाटून कंमाडर, अग्नमिशमन अद्धितीय अधिकारी, आरक्षी, आरक्षी पीएसी, आरक्षी एंव समकक्ष, लिपिक संवर्ग औक कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए पदों के पर हुई परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। कुल 137, 253 पदों चयन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
आपको बता दें कि सिपाही के इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27-28 जनवरी 2019 को कराई गई थी, जिसका परिणाम नवंबर 2019 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया था।


इस भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर 2018 में जारी किया गया था। परिणाम जारी होने के साथ ही ट्रेनिंग की समस्या खड़ी होने वाली है क्योंकि प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटरों में दिसंबर 2021 तक जगह ही नहीं है। 


लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अभिलेखों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई। अब मेरिट के आधार पर रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की घोषणा होनी है। इसके बाद बोर्ड सफल अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय को भेजेगा। 


प्रशिक्षण निदेशालय के अनुसार प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटरों में अभी पिछली भर्ती के सिपाहियों की ही ट्रेनिंग चल रही है। संख्या ज्यादा होने के कारण इन अभ्यर्थियों को दूसरे प्रदेशों के प्रशिक्षण संस्थानों में भी भेजा गया है। अभी हालत यह है कि दिसंबर 2021 तक प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटरों में जगह ही नहीं है। प्रदेश के ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, उन्नाव, मेरठ, मिर्जापुर, जालौन व सुलतानपुर में हैं। इसके अलावा भी प्रदेश के 31 जिलों में भी ट्रेनिंग सेंटर में हैं। 


 














  •  

  •  

  •  

  •